बरेली में ‘नरबलि’: तंत्र साधना के लिए चढ़ा दी किशोर की बलि, घर से बुलाकर ले गए फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 01:26 PM (IST)

बरेली: दुनिया कितना भी आधुनिक क्यों न हो जाए लेकिन अंधविश्वास खत्म करने वाली कोई यंत्र का इजात नहीं हो सकता है। दरअसल, यूपी के बरेली जिले में एक तांत्रिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से गला काटकर किशोर की बलि चढ़ा दी। 

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के  हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया गांव का है। जहां निवासी राकेश कुमार का कहना है कि इसी महीने 8 नवंबर को गांव के ही तीन लड़के उनके 14 साल के बेटे आशीष उर्फ टिंकू को घर से बुलाकर ले गए थे। जब काफी देर तक उनका बेटा घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन 9 नवंबर की देर रात करीब एक बजे आशीष का शव गांव के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला। शव के पास में तंत्र-मंत्र का सामान भी मिला था।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अंधविश्वास के चक्कर में ही  तीनों लड़कों ने बेटे की चाकू से गला काटकर बलि चढ़ाई थी। फिलहाल शव बरामद होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही थी। आज 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। राकेश ने बताया कि गांव के दामोदर पुरी, जालिम, भगत सिंह, उदयवीर शर्मा, मदन लाल और अन्य लोगों ने आशीष को घर से ले जाते हुए देखा था। आज वह ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने शिकायती पत्र देकर जल्द बेटे की हत्या का खुलासा करने की गुहार लगाई।

अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं
किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन 13 दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं मंगलवार को ग्रामीणों संग पिता ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने की गुहार लगाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static