UP Politics News: अवधेश प्रसाद के ऐलान से BJP में बढ़ी टेंशन, कहा- 50 सीटें आ गई तो छोड़ दूंगा राजनीति

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 02:26 PM (IST)

UP Politics News: उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन, उससे पहले ही हर दल अपनी सियासी रणनीति को धार दे रहा है। राज्य में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा भी हाई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से समाजवादी पार्टी हावी नजर आ रही है। इस बीच अयोध्या से सांसद अवधेश ने दावा किया कि जहां चुनाव होने वाले हैं वहां से यादव और मुसलमान अधिकारियों को हटाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि 'हमें मिल्कीपुर का चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।

2027 में कितनी सीटें मिलेंगी कर दिया तय!
यहीं नहीं अयोध्या के सांसद ने दावे के कहा, '2027 का विधानसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी जीतकर सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी उत्तर प्रदेश में इस बार 50 से ज्यादा सीट नहीं जीतेगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.'। सपा सांसद ने 2022 के मतदाता सूची से उपचुनाव कराए जाने पर कहा कि अयोध्या में वोट काटने का प्रयास किया जा रहा है।

अवधेश प्रसाद ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन
खैर, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बयान में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन, उनके बयान से ये साफ हो गया है कि लोकसभा में मिली जीत से समाजवादी पार्टी का मनोबल सातवें आसमान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static