Jaunpur News: 50 हजार का इनामी बदमाश आशीष गिरफ्तार, यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को देता था अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:15 PM (IST)
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस और एसटीएफ यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट मछलीशहर थाना से सम्बन्धित वान्छित अभियुक्त व पचास हजार रूपये का पुरस्कार घोषित आशीष जायसवाल को सोहांसा मिश्रान गेट तरहटी रोड पर ललकारा जिस पर उसने भागने का प्रयास किया, मगर कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे धर दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त आशीष जायसवाल ने पूछताछ में बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर व सुंघाकर उनके सामान व पैसों की चोरी कर लेते हैं। उसके गैंग का सरगना राजू जायसवाल है।
आशीष ने बताया कि दिनांक 09-11-2023 को वह जंघई रेलवे स्टेशन गया था, जहां पर मुम्बई से आने वाली काशी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने वाले उम्रदराज यात्री के हाथ में बक्सा आदि सामान था, जिसके पीछे-पीछे हम लोग मछली शहर तक जाने वाली बस में बैठ गये। कुछ देर बाद उस व्यक्ति को नशीला पदार्थ मिलाया हुआ बिस्किट व नमकीन खिलाया, जिससे कुछ देर बाद वह यात्री बेहोश हो गया। जब बस मछली शहर पहुंची तो हम दोनों पहले ही उसका बक्सा उतार कर ई-रिक्शा से मुंगरा बादशाहपुर तिराहा चले आये।
अपराधी ने बताया कि यात्री के सामान में मिले एटीएम का पिनकोड डायरी में लिखा हुआ था, जिससे हम दोनों लोग विभिन्न एटीएम से पैसे निकालकर पेट्रोल व डीजल तथा ट्रक का टायर आदि सामान खरीदे। जब एटीएम से पैसा निकलना बन्द हो गया तो एटीएम कार्ड व डायरी को गंगा नदी में फेंक दिया। इस घटना को लेकर एक मुकदमा थाना मछली शहर, जनपद जौनपुर में पंजीकृत हुआ था। जिसके अंतर्गत आशीष को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।