'जीतेंगे तो लूटेंगे': BJP ने सपा के लिए जारी किया नया पोस्टर, लिखा- सैफई परिवार को जनता रही पहचान
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 03:00 PM (IST)
UP Politics: यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश में सपा और भाजपा में पिछले कई दिनों से पोस्टर वार चल रहा है। इसी क्रम आज भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा जीतेंगे तो लूटेंगे, सैफई परिवार को जनता पहचान रही है।
सैफई परिवार को जनता रही पहचान
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 7, 2024
जनता को फिर से लूटने का पाल रहे अरमान#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/KDsLyLbAFU
भाजपा के एक्स पर वायरल की गई इस पोस्टर में अखिलेश यादव के पूरे कुनबे को दिखाया गया है। इसके साथ ही स्लोगन लगा है कि सैफई परिवार को जनता रही पहचान, जनता को फिर से लूटने का पाल रहे अरमान।
बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपी में सपाई अखिलेश को महानायक बता रही है तो भाजपा कटेंगे बटेंगे की राजनीति कर रही है। इसके पहले आज ही सपा कार्यालय से सपा नेता और प्रवक्ता अभिषेक भापाई के द्वारा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें संदेश दिया गया है कि 'गंगा-जमुनी तबजीब को न ही बंटने देंगे न ही समाज को कटने देंगे'।
वहीं, कार्यालय से आज एक और पोस्टर वायरल हो रही है जिसे कांग्रेस नेता अजीत मौर्या ने लगाया है। पोस्टर पर राहुल गांधी के साथ अखिलेश का फोटो लगा है और संदेश दिया गया है कि 'न बंटेंगे न कटेंगे एक हैं एक रहेंगे'