चालान पर टेंशन खत्म! यूपी में 13 लाख वाहनों के ई-चालान होंगे माफ, जानें क्या आपकी गाड़ी भी लिस्ट में है… यहां कर लें चेक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:07 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत देते हुए 13 लाख से अधिक लंबित ई-चालानों को माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह निर्णय उन चालानों के लिए लिया गया है जो वर्ष 2017 से 2021 के बीच जारी किए गए थे और जो या तो कोर्ट में लंबित थे या समय-सीमा समाप्त हो जाने के कारण स्वतः अमान्य माने जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने इस निर्णय को अगले 30 दिनों में पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य तय किया है। चालान माफी की यह योजना वाहन मालिकों को फिटनेस, परमिट, एचएसआरपी और वाहन ट्रांसफर से जुड़ी परेशानियों से निजात दिलाएगी।
किसको मिलेगा फायदा?
यह योजना उन गाड़ियों पर लागू होगी, जिनके ई-चालान 31 दिसंबर 2021 तक कोर्ट में लंबित थे या ऑफिस स्तर पर समय-सीमा पार कर चुके थे। कुल मिलाकर 12.93 लाख ऐसे चालानों को माफ करने की तैयारी है।
- 10.84 लाख चालान कोर्ट में लंबित
- 1.29 लाख चालान ऑफिस स्तर पर पेंडिंग
- चालानों की स्थिति परिवहन पोर्टल पर Disposed Abated या Closed Time-Bar (Non-Tax) के रूप में दर्शाई जाएगी।
किसके चालान माफ नहीं होंगे?
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह योजना केवल सामान्य ट्रैफिक उल्लंघनों पर लागू है। टैक्स से जुड़े चालान, गंभीर अपराध, दुर्घटनाएं या IPC से संबंधित केस इस योजना के अंतर्गत नहीं आएंगे।
कितने समय में पूरी होगी प्रक्रिया?
- चालान माफी की सम्पूर्ण प्रक्रिया 30 दिनों में पूरी की जाएगी।
- प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह डैशबोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी।
- माफी पूरी होने के बाद वाहन मालिक परिवहन पोर्टल पर चालान स्टेटस चेक कर सकेंगे।
- सहायता के लिए कोई भी समस्या होने पर वाहन मालिक हेल्पलाइन नंबर 149 पर कॉल कर सकते हैं या निकटतम RTO/ARTO कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
परिवहन आयुक्त का बयान
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा, "यह निर्णय न केवल लाखों वाहन स्वामियों को राहत देगा, बल्कि डिजिटल व्यवस्था को भी अधिक पारदर्शी और सुगम बनाएगा। चालान माफी से गाड़ी मालिकों को जरूरी सेवाएं जैसे फिटनेस और एचएसआरपी हासिल करने में सुविधा मिलेगी।