बहराइच में भेड़िए का आतंक: दहशत में लोग, 48 घंटे में भेड़िए ने बनाया दूसरा शिकार
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:59 PM (IST)

बहराइच (मो0 कासिफ सिद्दीकी): उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए के ताबड़तोड़ हमले से लोगों में दहशत का महौल है। बीते साल की तरह भेड़िये के हमले लगातार हो रहे है ताज़ा मामला कैसर गंज के मुलहावा से सामने आया है। जहां पर 48 घंटे में भेड़िए ने दूसरा शिकार बना डाला। इस हफ्ते में तीन लोगो को भेड़िये ने अपना शिकार बनाया है।
घर में सो रही बच्ची को जब भेड़िया उठा ले गया उसके बाद परिवार व अन्य स्थानीय लोगो ने उसे तलाशना शुरू किया तो घर से कुछ दूरी पर खेत में बच्चे की लाश के टुकड़े मिले। पीड़ित परिवार वालों ने बच्चे की शिनाख्त की। अब तक भेड़िये के हमले में दो बच्चियों की मौत हो चुकी है भेड़िये के ताबड़तोड़ हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है अभी तक केवल महसी तहसील इलाके के गावों में हमले हो रहे थे लेकिन घाघरा के कच्छार से होते हुए नदी के किनारे से होकर कैसरगंज तहसील के गावों में भी शिकार कर रहा है।
डी अफ ओ यादव ने मृतक के घर जाकर जंगली जानवरो को जल्द पकड़ लेने की बात कहीं लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि वन विभाग हिंसक जानवरो को पकड़ने में अब तक फेल है और बहराइच के गावों में जंगली जानवरो कि दहशत बनी हुई । बताते चले बीते साल भेड़िये के हमले में 10 लोगो कि मौत हो चुकी है।