आतंकी संगठन है दावते इस्लामी, वैन लगाओ नहीं तो पीलीभीत में दे सकता है घटना को अंजामः BJP MLA
punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 05:44 PM (IST)
 
            
            पीलीभीतः राजस्थान के उदयपुर कांड के बाद से जहां देशभर में हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बयान इसको और हवा देने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक बयान पीलीभीत के बरखेड़ा से बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने दिया है। उन्होंने कहा है कि दावते इस्लामी एक आतंकी संगठन है जो कभी भी पीलीभीत में आतंकी घटना को अंजाम दे सकता है। शीघ्र ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस संगठन पर वैन लगाये जाने की मांग करेंगे।
स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि पीलीभीत इंडो-नेपाल की सीमा पर स्थित है। यह सीमा खुली होने की वजह से बेरोक टोक लोगों का आना जाना है। यह संगठन इस मार्ग से चीन आदि देशों से सम्पर्क कर देश में आतंकी घटनाओं भूमिका निभा सकता है। वहीं उन्होंने ‘‘दावते इस्लामी’’ के पीलीभीत में चल रहे स्कूलों पर भी सवाल उठाते हुये कहा कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं इन्हें भी शीघ्र ही बंद किया जाये।
वहीं बीजेपी विधायक ने कहा कि ‘‘दावते इस्लामी’’ ने अपनी गोलकें बांट रखी है। जो पैसा एकत्र होता है वह आतंकी संगठन ‘‘दावते इस्लामी’’ को भेजा जाता है इसकों भी तुरंत ही बंद किया जाये।
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            