मासूम से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; मां के साथ सड़क किनारे सो रही 4 साल की बच्ची को उठा ले गया था दरिंदा

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:11 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र में अपनी मां के साथ सड़क किनारे सो रही चार साल की मासूम बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अभियुक्त को पुलिस ने मूडघाट के पास मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया है। मुठभेड़ के दौरान दरिंदे के पैर में गोली लगी पुलिस ने दरिंदे को अरेस्ट कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
PunjabKesari
झाड़ी में बच्ची घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में मिली
बता दें कि बीती रात एक गरीब महिला अपनी चार साल की मासूम बच्ची को रोज की तरह सड़क किनारे बिस्तर लगा कर सोई थी। सुबह 5 बजे के करीब जब आंख खुली तो देखा बच्ची गायब है, जिसके बाद बच्ची को ढूंढना शुरू किया तो पास में झाड़ी में बच्ची घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में मिली। जब मां ने बच्ची की दशा देखी तो समझ गई उस के साथ कुछ गलत हुआ है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना के बाद एसपी अभिनंदन समेत पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू किया।  आसपास के एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया गया, तब जा कर अभियुक्त के करीब पुलिस पहुंच पाई। अभियुक्त की पहचान होने के बाद पुलिस टीम और एसओजी की टीम को लगाया गया। पुलिस को सदर कोतवाली के मूडघाट के पुल के पास अभियुक्त की लोकेशन मिली, जब पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ने की कोशिश की तो उस ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
PunjabKesari
एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को अरेस्ट किया गया है। उस के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदि और क्रिमिनल माइंड का है। इस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है, साथ ही पुलिस इस जघन्य अपराध के आरोपी को जल्द से जल्द प्रभावी पैरवी कर सख्त सजा दिलाएगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह का अपराध न करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static