दिव्यांग नाबालिग से रेप कर फरार हुआ आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 01:11 AM (IST)

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग दिव्यांग युवती से बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को बुधवार उस समय मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है जब रेप का ये शातिर आरोपी कानून की आँखों मे धूल झोंककर भागने का प्रयास कर रहा था। आरोपी का नाम मुस्तकीम पुत्र सलीम है, जो लद्दावाला मौहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने इस रेपिस्ट के पास से एक देसी तमंचा और कुछ कारतूस के साथ साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
PunjabKesari
रेपिस्ट के पास से एक देशी तमंचा कारतूस बरामद
दरसअल, मंगलवार रात न्याजीपुरा गांव में एक नाबालिक दिव्यांग युवती के साथ रेप की घटना सामने आई थी। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर इस मामले पुलिस ने तुरंत आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। जिसके चलते कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने बुधवार को नाबालिक दिव्यांग के साथ रेप करने वाले आरोपी मुस्तकीम को उस समय मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया जब आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर भागने का प्रयास कर रहा था। बरहाल पुलिस ने घायल बदमाश को जहाँ उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मौके से पुलिस इस शातिर रेपिस्ट के पास से एक देशी तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
PunjabKesari
इस घटना के बारे में पीड़ित परिजनों ने बताया कि आरोपी ने मंगलवार रात उस समय घटना को अंजाम दिया था जब पीड़िता की मां घर का दरवाजा खुला छोड़कर डॉक्टर से दवाई लेने के लिए गई थी। बता दें की पीड़ित युवती पैरों से चल नहीं सकती इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी सलीम ने घर का दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद जब पीड़िता की मां घर वापस लौटी तो उसने दरवाजा बंद पाया जिस पर पीड़िता की मां के द्वारा जब शोर मचाया गया तो आरोपी दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई थी।

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने जहाँ इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस टीम न्याजुपुरा की कच्ची सड़क पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक सटिक सूचना मिली कि आरेपी न्यू गुडलक बारात घर के पास खाली प्लॉट में मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची। आरोपी मुस्तकीम ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static