मुनव्वर राणा पर फूटा संत समाज का गुस्सा, बोलें- तालिबान चले जाएं हमदर्द, छावनी देगी पूरा खर्च
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 04:15 PM (IST)

अयोध्याः अफगानिस्तान पर तालिबान के जबरन कब्जा और क्रूरता को लेकर दूनिया भर में निंदा हो रही है। मगर इन सबके बीच में क्रूर तालिबान का समर्थन करने वाले भी हैं। जिसकी समर्थन में शायर मुनव्वर राणा ने विवादित ‘हिन्दू भी तालिबानी होते हैं’ बयान दिया। जिसे लेकर रामनगरी अयोध्या के साधु-संतों ने भारी आक्रोश व्यक्त कर शायर का पुतला भी फूंका है। संत समाज ने कहा कि जो लोग भारत में रहकर के तालिबान का सपोर्ट कर रहे और उनके हमदर्द बने हुए हैं उन्हें भी तालिबान भेज दिया जाए, इनका पूरा खर्च अयोध्या कि सिद्ध पीठ तपस्वी छावनी उठाएगी।
बता दें कि आचार्य परमहंस दास ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो लोग तालिबान के अत्याचारों को सही बता रहे हैं उन्हें तालिबान भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाया जाए कि उन्हें 24 घंटे के अंदर फांसी होना चाहिए। भारत में पल रहे आतंकी तालिबानियों के हमदर्द मुनव्वर राणा जैसे लोग जिन को हिंदुस्तान में पद प्रतिष्ठा नाम सब कूच दिया है उनको जब तालिबान का समर्थन करते सुनता हूं तो मन द्रवित हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के गद्दार हैं चाहे वह मुनव्वर राणा हो अतीकुर्रहमान हो या फिर असद्दुद्दीन ओवैसी हो इनका भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार से मांग है कि बाहर के दुश्मनों के साथ-साथ देश के अंदर रह रहे दुश्मनों को भी खत्म करें।