विकास प्राधिकरण के जेई और मेट को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा, 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे दोनों आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 09:51 AM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के विकास प्राधिकरण के जेई को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जांच की और आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के तहत टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
एक लाख की मांगी थी रिश्वत
शिकायत कर्ता मंयक पाण्डे ने बताया कि वह अपना 100 गज का मकान बना रहे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नक्शे की जरूरत नही हैं । इसके बावजूद सहारनपुर विकास कार्यालय के जोन 7 में तैनात जे ई रविन्द्र श्रीवास्तव ने एक लाख की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की इस मांग से परेशान होकर मयंक ने एंटी करप्शन विभाग में इस संबंध में शिकायत की थी। जेई के द्वारा मांगी गयी रिश्वत की रकम में से 50 हजार रूपये मयंक उसे आज देने के लिए कार्यालय पहुंचा।
टीम ने रंगे हाथ दबोचा
मयंक ने जब जेई को रिश्वत दी ठीक उसी समय एंटी करप्शन विभाग की टीम दनदनाते हुए अंदर पहुंच गयी और रिश्वत के रकम बरामद की। सहारनपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में ही पचास हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने जेई रविन्द्र श्रीवास्तव को व उनके सहायक वैभव को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पूछताछ के लिए स्थानीय सदर थाना लाया गया। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की। यहां से मेडिकल कराने के बाद दोनो को कोर्ट मे पेश किया गया।