राम मंदिर निर्माण में आ रही विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए जारी हुआ धर्मादेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 03:43 PM (IST)

अयोध्याः वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब उत्तर प्रदेश अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की घड़ी करीब आ गई है। ऐसे में सभी राम भक्त अपने-अपने तरीके से इस रामकाज में पीछे नही रहना चाह रहा हैं, इसी कड़ी में अयोध्या के तपस्वी छावनी में समस्त विघ्न बाधा निवारण महायज्ञ का आयोजन किया गया।

बता दें कि आयोजन में तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास के नेतृत्व में साधु संतों ने राम मंदिर निर्माण में आ रही विभिन्न बाधाओं को दूर करने के लिए महायज्ञ किया। इसके साथ ही मौके पर राम नगरी से 5 जुलाई को हर घर में पांच दीपक जलाने और साथ ही साथ पांच वृक्ष लगाने का भी धर्म आदेश जारी किया गया।

संत परमहंस दास ने बताया कि लंबे समय से चली जा रही इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। भगवान श्री राम लला के भव्य दीप राम मंदिर निर्माण की शिलान्यास करने जा रहे हैं। उसी की विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए महायज्ञ किया गया और अपने अनुयायियों को 5 जुलाई के दिन घर में 5 दिप जलाने और 5 वृक्ष लगाने का धर्मादेश जारी किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static