पेश किया गया प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, करीब 7 लाख करोड़ के बजट से सुधरेगी UP की तकदीर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 12:56 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : आखिरकार आज प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म हो गया और योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरा बजट व प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले एक शायरी से सरकार के कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए बजट को प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने बजट पढ़ना शुरू किया।

करीब 7 लाख करोड़ का रहा बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा बजट पेस करते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट का आकार 06 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रूपये) है। बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये (32,721.96 करोड़ रूपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं। कुल प्राप्तियां 06 लाख 83 हजार 292 करोड़ 74 लाख रुपये (6,83,292.74 करोड़ रुपये) अनुमानित हैं। कुल प्राप्तियों में 5 लाख 70 हजार 865 करोड़ 66 लाख रुपये (5,70,865.66 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियां तथा 01 लाख 12 हजार 427 करोड़ 08 लाख रुपये (1,12,427.08 करोड़ रुपये) की पूंजीगत प्राप्तियां सम्मिलित हैं।

करीब 5 लाख करोड़ का रहा टैक्स कलेक्शन
राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 04 लाख 45 हजार 871 करोड़ 59 लाख रुपये (4,45,871.59 करोड़ रुपये) है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 02 लाख 62 हजार 634 करोड़ रुपये (2,62,634 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 01लाख 83 हजार 237 करोड़ 59 लाख रुपये (1,83,237.59 करोड़ रुपये) सम्मिलित है ।

यें भी पढ़ें- स्टार्टअप और एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ पारदर्शी तरीके से नौकरीयां दी गई- वित्त मंत्री

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

Flood In UP: खतरे के निशान को कभी भी पार कर सकती हैं गंगा और यमुना, करीब एक मीटर दूरी पर बह रही दोनों नदियां

UP News: यूपी में बीते 24 घंटे में बारिश ने मचाई तबाही, अलग-अलग जिलों में 10 लोगों की मौत

UP Weather Update: यूपी में अगले चार-पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

UP Weather: यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP में कोयले से भरी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

UP चार हिस्सों में बंटना चाहिए: टिकैत बन्धुओं की बड़ी मांग, कहा- ‘शादी-विवाह में सुप्रीम कोर्ट दखल ना करे’

Mahakumbh 2025: यूपी परिवहन निगम महाकुंभ के श्रद्धालुओं को देगा सुरक्षित यात्रा की सुविधा, चलाएगा 7 हजार बसें

Flood In UP: यूपी में बाढ़ से आफत; उफान पर नदियां...70 से ज्यादा गांव प्रभावित

UP Weather News: यूपी में कहर बनकर बरस रही बारिश; 11 जिलों के 36 गांव बाढ़ से प्रभावित

UP Politics News: ''स्पेशल ठाकुर फोर्स'' के बाद अब अखिलेश ने STF को बताया ''सरेआम ठोको फोर्स'', भाजपा ने किया पलटवार