डिवाईडर से टकराई बाईक, 4 कावड़ियों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 05:08 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार कांवड़ियों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो बजे दिल्ली जाने वाले रास्ते पर वेव सिटी गेट से कुछ पहले एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तीन कांवड़ियों राहुल (26), जमशेद (23) तथा प्रिंस (24) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ये कांवड़िए डासना से दिल्ली जा रहे थे। उनके परिजन को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि दूसरी दुर्घटना मंगलवार सुबह छह बजे कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित बम्हेटा पुलिया के पास हुई। हरिद्वार से दिल्ली जा रहे कांवड़िए अजीत (20) की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static