गोरखपुर के गैंगवार की कहानी: हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही के वर्चस्व की खूनी जंग, सरकार ने लागू किया था गैंगस्टर एक्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 04:38 PM (IST)

गोरखपुर: पूर्वांचल की सियासत में कद्दावर ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे निधन हो गया। इनका निधन इनके समर्थकों के लिए अपूरणीय क्षति है जिनके लिए वे एक अभिवावक समान थे। धर्मशाला बाजार स्थिति तिवारी जी का हाता के नाम से मशहूर उनका निवास स्थान आज उनके समर्थकों के लिए गमजदा बना हुआ था। बुधवार सुबह हजारों की भीड़ जुट चुकी थी जो उनके अंतिम दर्शन के लिए लालायित थी। पूर्वांचल के बाहुबली पंडित हरिशंकर तिवारी की शव यात्रा गोरखपुर से उनके गांव टांडा के लिए निकाली गई। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई लोगों का काफिला बढ़ता ही जा रहा था। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। दो बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार बड़हलगंज में मुक्ति पथ पर किया गया।
PunjabKesari
पंडित हरिशंकर तिवारी का जीवन परिचय
पंडित हरिशंकर तिवारी का जन्म 1985 में बड़हलगंज के टांड़ा गांव में पिता भोलेनाथ तिवारी और माता गंगोत्री देवी के यहां हुआ था। वहीं के नेशनल इंटर कॉलेज से उन्होंने हाईस्कूल तक की पढ़ाई की। इंटरमीडिएट करने गोरखपुर आए और यहां के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज से पास हुए। गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीए, राजनीति शास्त्र और अंग्रेजी में गोविवि से एमए भी किए। अपने जीवन का पहला चुनाव तिवारी हार गए थे। वर्ष 1984 में वह महराजगंज लोकसभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में खड़े हुए थे पर जीत नहीं मिली। साल 1985 में जेल में रहते हुए चिल्लूपार विधानसभा से चुनाव लड़े और विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस के टिकट पर सल 1989, 1991 और 1993 में चिल्लूपार से एमएलए बने। 1997 में भी कांग्रेस से चुनाव लड़कर वह जीते। 1997 में अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस की स्थापना जगदम्बिका पाल, श्याम सुंदर शर्मा, बच्चा पाठक और राजीव शुक्ला के साथ मिलकर की। साल 2002 में लोकतांत्रिक कांग्रेस से चुनाव लड़कर विजयी रहे। साल 2007 और 2012 में चुनाव हार गए। फिर उन्होंने यह सीट अपने छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी को सौंप दी। यूपी में मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार 1997-1999 में तक मंत्री थे। 2000 में राम प्रकाश गुप्ता सरकार में 2001 में राजनाथ सरकार में मंत्री, 2002 में बसपा सरकार में मंत्री बने। इसके बाद पुनः 2003-2007 तक मुलायम सिंह यादव सरकार में मंत्री बने।
PunjabKesari
छात्र राजनीति में हरिशंकर और बलवंत के बीच छिड़ गई वर्चस्व की जंग
गोरखपुर विश्वविद्यालय के दो छात्र नेताओं बलवंत सिंह और हरिशंकर तिवारी के बीच वर्चस्व को लेकर अदावत शुरू हो गई। धीरे धीरे यह वर्चस्व पंडित बनाम ठाकुर का हो गया और दनादन गोलियां चलने लगीं और लाशें गिरने लगीं। इसी बीच बलवंत सिंह को उनकी ही जाति के वीरेंद्र प्रताप शाही मिल गए। उसके बाद वर्चस्व की यह लड़ाई और खूनी हो गई।
PunjabKesari
रेलवे के टेंडर में बहा दर्जनों लोगों का खून
तिवारी और शाही के गुटों ने खुद को मजबूत करना शुरु कर दिया। रेलवे के ठेके दोनों के लिए मायने रखते थे। ठेका पट्टी से इन दोनों ने करोड़ो रुपए अर्जित किए। दोनों गुटों की ताकत यह थी की प्रशासन भी इनके गैंग के पीछे नहीं पड़ता था। दो गुटों की लड़ाई सिर्फ गोरखपुर शहर तक ही सीमित नहीं थी। बल्कि यह आसपास के जिलों तक फैल गई। आए दिन खूनी संघर्ष की वारदातें आम थी। यह वो दौर था, जब गोरखपुर में आन-मान-शान के नाम पर दनादन गोलियां चला करती थीं। ऐसी घटनाएं आम थीं। उधर, वीरेंद्र प्रताप शाही को ठाकुर नेता के प्रतीक के रूप में मान लिया गया था। इधर, हरिशंकर तिवारी को ब्राह्मणों के नेता के रूप में और दोनों गैंग की समानान्तर सरकार अरसों तक चली। उनके दरबार में लोग अपने मामले लेकर जाने लगे।
PunjabKesari
बाहुबली हरिशंकर तिवारी ने की थी राजनीति में अपराध की इंट्री
हरिशंकर तिवारी को पूर्वांचल ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने वाला नाम माना जाता रहा है। उत्तर प्रदेश में बाहुबली राजनीति या कहें सियासत के अपराधीकरण की शुरूआत हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही की अदावत से ही मानी जाती है। कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में पहली बार माफिया शब्द का इस्तेमाल भी पूर्वांचल के इसी बाहुबली के लिए किया गया।
PunjabKesari
ब्रह्मर्षि के रूप में लोगों ने माना अपना नेता
उनके समर्थकों का कहना था कि पंडित हरिशंकर तिवारी सिर्फ एक जाति या दल के नेता नहीं थे, पूर्वांचल की आन-बान-शान थे। इन्हें हम ब्राह्मण शिरोमणि और शेरे पूर्वांचल के रूप में भी जानते हैं। वह किसी एक पार्टी से बांध कर नहीं रहे, उनकी राजनिति दलगत राजनीति से ऊपर थी। हम अपने नेता और अभिभावक के अंतिम दर्शनों के लिए यहां पहुंचे हैं।
PunjabKesari
पूर्वांचल के बाहुबलि थे हरिशंकर तिवारी, पांच बार बने कैबिनेट मंत्री
एलएलएलएल हरिशंकर तिवारी की राजनीतिक शुरुआत सन 1985 से हुई, जब वह पहली बार चिल्लूपार विधानसभा से विधायक चुने गए। तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहने के बाद उन्होंने अपनी भी एक पार्टी बनाई थी, जिसके तहत वह अकेले विधायक थे। 6 बार विधायक रहे पंडित हरिशंकर तिवारी 5 बार कैबिनेट में मंत्री भी रहे। पंडित हरिशंकर तिवारी की पहचान शुरू से ही एक बाहुबली नेता की रही। इनका विवादों से भी चोली-दामन का साथ रहा। कई बार गंभीर और आपराधिक आरोप भी लगे, जिसके तहत कई मुकदमे दर्ज हुए। एक बार हरिशंकर तिवारी ने जेल में रहते हुए भी चुनाव जीता था।
PunjabKesari
पूर्वांचल के अजेय डॉन बन चुके थे हरिशंकर
80 के दशक तक गैंगवार शब्द भारत के लिए अनजाना था। मूल रूप से यह शब्द इटली में वहां की परिस्थिति के हिसाब से गढ़ा गया था। लेकिन 80 के दशक में इस शब्द का भारतीय मीडिया और राजनीति में भी खूब इस्तेमाल किया गया। माना जाता है कि इसका श्रेय भी हरिशंकर तिवारी को जाता है। इस दौर में हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही के बीच बार बार टकराव हुए, जिसे गैंगवार का नाम दिया गया। उत्तर प्रदेश में खासतौर पर लखनऊ से लेकर बलिया तक स्थिति ऐसी बन गई थी कि कब और कहां बंदूकें गरजने लगे, कहा नहीं जा सकता।
PunjabKesari
तिवारी और शाही गुटों पर नकेल के लिए प्रदेश में बना गैंगस्टर एक्ट
राजनीतिक वर्चस्व की जंग में हरिशंकर तिवारी गुट भारी पड़ता रहा। लेकिन वीरेंद्र शाही की गैंग भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही थी। इसी बीच परिस्थिति ऐसी बनी कि हेमवती नंदन बहुगुणा को पछाड़ कर ठाकुर वीर बहादुर सिंह मुख्यमंत्री बन गए। कहा तो यह भी जाता है कि राजनीति में हरिशंकर तिवारी के वर्चस्व को रोकने के लिए ही वीर बहादुर सिंह की सरकार उस समय यूपी में गैगेस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट लेकर आई थी। बावजूद इसके तिवारी 1997 से लेकर 2007 तक ना केवल लगातार चुनाव जीतते रहे, बल्कि यूपी सरकार में मंत्री भी बने रहे।
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static