अवैध संबंधों में रोड़ा बनी पत्नी तो कर दी हत्या, पति की खौफनाक खूनी साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 01:56 PM (IST)

बरेली (मोहम्मद जावेद खान): उत्तर के बरेली जिले में आंवला-वजीरगंज मार्ग पर महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाते हुए बड़ा खुलासा किया है। मृतका अमरवती के पति ओमशरण को ही अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

CCTV  से पुलिस को नहीं मिले कोई साक्ष्य
ओमशरण ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी अमरवती के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी वजीरगंज रोड पर बाइक रोक कर बदमाशों ने लूटपाट की और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। जांच के दौरान पुलिस को ओमशरण की कहानी में कई खामियां दिखीं। घटनास्थल पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था, न ही सी सी टीवी (CCTV) कैमरा या स्ट्रीट लाइट। ओमशरण खुद को सुरक्षित बता रहा था जबकि उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

8 लूट का दावा भी निकला फर्जी
मृतका के शरीर पर अधिकांश जेवर मौजूद थे। बाइक, मोबाइल, बैग सब वहीं था। केवल कान के टॉप्स और गले का पेंडेंट गायब थे जिससे पुलिस को शक और गहरा हुआ।सख्ती से पूछताछ में ओमशरण टूट गया। उसने बताया कि पिछले छह महीने से वह एक महिला के साथ प्रेम संबंध में था और उसी के लिए पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची।

पति की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका, कथित लूटे गए 10,000 रुपये, मृतका के कान के टॉप्स और गले का पेंडेंट घटनास्थल के पास से बरामद कर लिए हैं । एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने मीडिया को बताया कि अब यह मामला पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है। यह लूट नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी जो पति ने प्रेम प्रसंग के चलते की ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static