Bulandshahr News: गेहूं के खेत में सूटकेस के अंदर मिली 25 साल की युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी; नहीं हो सकी पहचान

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 02:49 AM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सूटकेस में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
PunjabKesari
सिकंदराबाद कोतवाली के गांव भौंखेड़ा के जंगल में गेहूं के खेत में युवती का शव सूटकेस के अंदर मिला है। युवती का शव सूटकेस के अंदर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही और विसरा को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। पुलिस युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। आशंका है की युवती की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। वहीं जिस खेत में शव मिला है, उसके मालिक का कहना है कि पुलिस खेत से युवती के शव को साथ ले गई हैं।
PunjabKesari
सीओ सिकंदराबाद ने बताया है कि युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है। और डैडबॉडी पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में युवती की पहचान कराई जा रही है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static