Noida में तेज रफ्तार का कहर, लैंबोर्गिनी कार ने 2 मजदूरों को कुचला... अदालत ने आरोपी को दे दी जमानत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:05 AM (IST)

Noida News: नोएडा में सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्टर-94 स्थित चरखा गोलचक्कर के पास बीते रविवार को श्रमिकों को टक्कर मारने वाली एक लग्जरी कार के चालक को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत ने उसे जमानत दे दी।

लैंबोर्गिनी कार ने 2 मजदूरों को कुचला
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी शिकायत में झारखंड के साहिबगंज निवासी गंगा रविदास ने बताया कि उसके पिता दिजना रविवास और राम्बू कुमार एक कंपनी में श्रमिक का काम करते थे। इसमें कहा गया कि रविवार शाम 5 बजे उनके पिता और उनके 3 अन्य साथी एमथ्रीएम बिल्डिंग के पास सड़क किनारे बैठकर बात कर रहे थे, तभी लैंबोर्गिनी कार ने राम्बू और दिजना को टक्कर मार दी। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने लग्जरी कार के चालक दीपक को किया गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद लग्जरी कार के चालक दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दीपक राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है। घटना का 51 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें हादसे के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई और चालक इसके अंदर बैठा दिखता है।

जानिए, मामले में क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस का दावा है कि जिस कार से हादसा हुआ है, वह ‘सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर' सुपरनोवा सोसाइटी निवासी मृदुल तिवारी की है। दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता है। दीपक ने मृदुल तिवारी की कार बिकवाने का सौदा किया था और जब वह ‘टेस्ट ड्राइव' कर रहा था तभी यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static