CM संत हैं उनके मुंह से DNA टेस्ट कराने की बात शोभा नहीं देती: अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:59 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है। एक संत होकर उनके मुंह से डीएनए चेक कराने जैसी बात बोलना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से इतना निवेदन करना चाहता हूं कि वह इस तरह का बयान न करें। उन्होंने कहा कि सीएम कितना साइंस पढ़ें हैं यह मैं नहीं जानता हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि सीएम डीएनए की बात न करे एक संत होकर इस तरह की बात नहीं करना चाहिए।  

 सीएम को डीएनए की बात करना शोभा नहीं देता 
उन्होंने कहा, “आपके (मीडिया) जरिए मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि उन्हें डीएनए के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। अगर वह डीएनए के बारे में बात करते हैं तो मैं डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं और मुख्यमंत्री को भी अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए।” अखिलेश ने कहा, “डीएनए की बात करना उन्हें (मुख्यमंत्री योगी को) शोभा नहीं देती। एक संत, भगवा वस्त्र धारण किए एक योगी होने के नाते उन्हें डीएनए के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।

43वें रामायण मेले का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
आप को बता दें कि सीएम योगी ने अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि अयोध्या व संभल में मुगल शासक बाबर की सेना ने जो किया और आज जो बांग्लादेश में हो रहा है, उसका डीएनए एक ही है। मुख्यमंत्री ने यहां 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा, “भगवान राम ने इस पूरे समाज को एक किया था। अगर हमने एकता को महत्व दिया होता और देश के दुश्मनों की रणनीति सफल नहीं होने दी होती तो यह देश कभी गुलाम नहीं बनता। हमारे तीर्थ कभी अशुद्ध नहीं हुए होते। मुट्ठी भर आक्रांता हम पर आक्रमण नहीं कर पाते और भारत के वीर सैनिकों ने उन्हें कुचल दिया।

सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न कर कुछ लोग राजनीति करते हैं
मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, “लेकिन इस समाज में अड़चन पैदा करने वाले सफल हो गए। सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने के लिए जाति आधारित राजनीति करने वाले आज भी सक्रिय हैं।” उन्होंने कहा, “ आप देखें कि पड़ोसी देशों में हमारे दुश्मन किस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं। 500 वर्ष पहले बाबर के एक जनरल ने अयोध्या और संभल में जो कृत्य किए थे ठीक वैसा ही आज बांग्लादेश में हो रहा है। इन तीनों जगहों पर कृत्यों की प्रकृति और डीएनए समान है।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां नहीं होगा तो वह भ्रमित है। उन्होंने कहा कि विभाजनकारी तत्व पहले से ही यहां खड़े हैं और सामाजिक ताना बाना खराब कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static