साइबेरियन बर्ड्स से गुलज़ार हुआ संगम तट, हज़ारों की संख्या में पहुंचे विदेशी मेहमान

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 05:36 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और हर साल की तरह इस बार भी सात समुंदर पार से आये खास विदेशी मेहमान संगम तट पहुंच चुके हैं। हालांकि कुछ दिन पहले बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से साइबेरियन बर्ड्स की संख्या काफी कम थी लेकिन अब हज़ारों खूबसूरत परिंदों ने प्रयागराज के संगम तट को अपना नया ठिकाना  बना लिया है। विदेशी महमानी के इस कलरव  से संगम आने वाले सैलानी  और पर्यटकों का दिल भी लग गया है।

प्रयागराज के  संगम पर  सूरज की पहली किरण , संख ध्वनि  और मंत्रो के बीच विदेशी महमानों का कलरव  भी सुनाई पडने लगा है। यह विदेशी मेहमान सात सुमंदर पार कर अपने देशो से अपना आशियाना छोड़ कर संगम नगरी मे अपना डेरा डाले हुए है। .यूरोप , ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी महादीप से भले ही यह पक्षी बेघर हो गये हो परन्तु प्रयागराज के संगम तट पर आने वाले पर्यटक इन विदेशी महमानों के स्वागत मे बाहें फैलाए हुए हैं।

बता दें कि इन विदेशी पक्षिओं से मिलने के लिए हर रोज हज़ारों लोग संगम तट पर आ रहे हैं..और साथ मे लाते है इन का प्रिया भोजन जिन्हें यह अपने हाथों से खिलाते ही..यह साइबेरियन पक्षी पुरे 5 महीने तक इस संगम तट पर निवास करेंगे और यही अपना प्रजनन भी करेंगे। वहीं..मार्च के बाद गर्मी की शुरुआत होते ही यह मेहमान अलविदा कह कर अपने वतन को लौट जाएंगे। वहीं 14 जनवरी 2021 से माघ मेले की शुरुआत हो रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static