मथुरा: शाही ईदगाह को सील करने की याचिका कोर्ट ने की स्वीकार, 1 जुलाई को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 02:31 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थली के पास स्थित प्रसिद्ध शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की याचिका सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर ली है।

बता दें कि वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर मथुरा कोर्ट मे याचिका दाखिल की। चिका में मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद स्थित मूल गर्भ गृह को सील करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कृष्ण जन्मभूमि के अवशेष हैं और अगर उनसे छेड़छाड़ हो गई तो character of Property बदल जाएगा। इसकी वजह से याचिकाकर्ताओं की अपूरणीय क्षति होगी। इसके लिए DM और SP को उक्त स्थल की सुरक्षा देने का निर्देश जारी करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static