69000 शिक्षक भर्ती का कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, इंतजार खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 10:15 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक वर्ष से कट ऑफ के कारण विवादों में फंसी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का लखनऊ बेंच में सुनवाई पूरी हो गई । कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। छात्रों को अब फैसले का इंतजार है।

बता दें कि 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा के एक दिन बाद नया कटऑफ लागू करने के बाद जो विवाद हुआ उसका नतीजा है कि 14 महीने में परिणाम घोषित नहीं हो सका है। इस भर्ती के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं। परीक्षा के अगले दिन 7 जनवरी 2019 को पासिंग मार्क 60/65 प्रतिशत कर दिया गया। जबकि भर्ती के शासनादेश में इसका कोई जिक्र नहीं था।

अभ्यर्थियों ने कटऑफ के खिलाफ 11 जनवरी 2019 को याचिका की। जिस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कटऑफ 40/45 फीसदी करने का आदेश दिया। इसके खिलाफ सरकार ने 22 मई को डबल बेंच में याचिका दायर की जिसकी सुनवाई मंगलवार को कोर्ट में पूरी हुई है। अब फैसले का छात-छात्रों को इंतजार है। फैसले के बाद ही शिक्षक बनने का मौका मिल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static