Ambedkarnagar: अवैध गर्भपात का काला कारोबार! बिना लाइसेंस अस्पताल में एबॉर्शन..., स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 04:07 PM (IST)
Ambedkarnagar (कार्तिकेय द्विवेदी): जिले के जलालपुर क्षेत्र में अवैध गर्भपात (Illegal Abortion) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुसुम सर्जिकल एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल के संचालक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम गर्भपात कराने की बात स्वीकार करता नजर आ रहा है।
वीडियो में खुलेआम एबॉर्शन की बात
वायरल वीडियो में अस्पताल संचालक सूर्यनाथ यादव यह कहते हुए सुना जा सकता है — “जितना हो उतना ले आओ, सबका एबॉर्शन हो जाएगा… 18 हजार रुपए लगेंगे”। इतना ही नहीं, वीडियो में वह भ्रूण को काटकर निकालने तक की बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
CMO ने दी जांच के आदेश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ संजय कुमार शैवाल) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त जांच टीम गठित की है। जलालपुर के एसडीएम, सीओ और चिकित्सा अधीक्षक को संयुक्त रूप से पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि संबंधित अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। जांच टीम को अस्पताल के कागजात, लाइसेंस और चिकित्सा अभिलेखों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
बिना लाइसेंस कर रहा था एबॉर्शन का दावा
सीएमओ ने बताया कि अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन तो आया था, लेकिन शर्तें पूरी न होने पर आवेदन पर आपत्ति दर्ज कर दी गई थी, और अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। वीडियो में जो व्यक्ति एबॉर्शन की बात कर रहा है, वह बीएएमएस (BAMS) डॉक्टर है, जिसे कानूनी रूप से गर्भपात कराने का अधिकार नहीं है। सीएमओ ने यह भी कहा कि एमबीबीएस डॉक्टर भी बिना अनुमति एबॉर्शन नहीं कर सकते, ऐसे में इस अस्पताल में किए जा रहे कार्य कानूनी और नैतिक दोनों दृष्टि से गंभीर अपराध हैं।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सवाल यह भी उठता है कि स्वास्थ्य विभाग अब तक चुप क्यों था? बिना लाइसेंस के चल रहे इस अस्पताल पर कार्रवाई पहले क्यों नहीं हुई? अब यह देखना होगा कि क्या यह जांच महज औपचारिकता बनकर रह जाएगी या कड़ी कार्रवाई होगी।

