OMG! वृद्धा की लाश को कार में लाए, अंतिम संस्कार से पहले अंगूठे के निशान वसीयत पर लगा हड़पी लाखों की संपत्ति

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 01:40 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में मृत वृद्धा (Dead old woman) के अंगूठे के निशान (Thumb Impression) से वसीयतनामा (Testament) तैयार कर मकान (House) व दुकान (Shop) हड़पने का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो (Video) भी वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि कार (Car) में रखे वृद्धा के शव (Dead Body) के पास एक व्यक्ति आता है और उसके अंगूठे का निशान लेता है।
PunjabKesari
जितेंद्र ने कमला देवी की हत्या करने की आशंका जताई
थाना सदर बाजार के सेवला जाट निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 08 मई, 2021 को उनकी नानी कमला देवी की मृत्यु हो गई थी। उनके जेठ के पुत्र बैजनाथ और अंशुल अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही कार को रोका और वकील को बुलाकर मृत नानी के अंगूठे के निशान लगवा कर वसीयतनामा कराकर संपत्ति को हड़प लिया। यह शिकायत 21, मई 2022 में थाना प्रभारी सदर बाजार में की गई थी। जितेंद्र का आरोप है कि पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जितेंद्र के मुताबिक उसकी नानी के जेठ के पुत्र बैजनाथ और उनके लड़के कमलादेवी पर विगत कई साल पूर्व पहले से ही संपत्ति की वसीयत उनके नाम कराने का दबाव बनाते थे। कमला देवी इस बात का विरोध करती थी। 8 मई, 2021 को कमला देवी की आकस्मिक मौत के बाद आनन-फानन में उनका दाह संस्कार किया गया। जितेंद्र के पास एक वीडियो आया जिसके बाद जितेंद्र ने कमला देवी की हत्या करने की आशंका जताई।
PunjabKesari
पढ़ी लिखी थीं कमला देवी, करती थीं हस्ताक्षर
जितेंद्र ने बताया उनकी नानी कमला देवी हस्ताक्षर करती थीं। जितेंद्र द्वारा पूर्व में इसकी शिकायत आगरा जिला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य कई अधिकारियों से की गई। जितेंद्र का आरोप है, किसी भी अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल नहीं की गई और न ही दोषियों पर कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static