UP में गुंडागर्दी की हद! बेखौफ अपराधी ने सिपाही के पेट में मारी गोली, दबिश देने गई थी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 01:20 PM (IST)

पीलीभीत: जिले में एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में बृहस्पतिवार को आरोपी के ठिकाने पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर कथित तौर पर हमला किया गया। इस घटना में पेट में गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। सदर कोतवाली के पुलिस निरीक्षक नरेश त्यागी ने बताया कि पिछले साल सात दिसंबर को एक व्यक्ति ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने अभिषेक सक्सेना नामक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि सक्सेना विवाहिता को लेकर पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंपुरा कोन में अपने फार्म हाउस पर रुका हुआ है। इस सूचना पर सदर कोतवाली से दारोगा सुभाष चंद्र, सिपाही शाहरुख, महिला सिपाही राधा देर शाम पूरनपुर गए। उन्होंने पूरनपुर से सिपाही अंकित को साथ लिया और फिर रंपुरा कोन गांव स्थित फार्म हाउस पर दबिश दी। त्यागी ने बताया कि पुलिस ने जब फार्म हाउस का दरवाजा खुलवाकर आरोपी सक्सेना को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। एक गोली सिपाही शाहरुख के पेट में लग गई जबकि सिपाही अंकित के हाथ में भी छर्रे लगे, इस दौरान मौका पाकर आरोपी भाग गया।


उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर सक्सेना को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान उसके दायें पैर में गोली लगी है, उसे हिरासत में लेकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। त्यागी ने बताया की गोली लगने से घायल हुए सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

घटना की सूचना मिलने पर बरेली के क्षेत्रीय अपर पुलिस महानिदेशक पी. सी. मीना और पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह रात में ही पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने पहले निजी अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की और फिर पूरनपुर गए। उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static