फैशन की दुनिया के मेगा इवेंट MetGala की वापसी, बॉलीवुड के इन सितारों ने किया डेब्यू, आउटफिट और अंदाज से रेड कार्पेट पर लगाए चार-चांद

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:46 PM (IST)

MetGala 2025: फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 का आयोजन हो चुका है। इस बार कई बॉलीवुड स्टार्स ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया है। अपने डेब्यू से  सबका ध्यान खींचने वाले इन बॉलीवुड सितारों में शाहरुख़ ख़ान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी का नाम शामिल हैं। रेड कारपेट पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू और अंदाज से समां बांध दिया हर ओर बस इन्हीं की चर्चा हो रही है। बता दें कि यह ईवेंट न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया गया है। 

PunjabKesari

शाहरुख खान का डेब्यू 
बॉलीवुड के किंग खान ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। ये पहला मौका था जब शाहरुख खान फैशन के इस मेगा इवेंट मे शामिल होने पहुंचे थे। शाहरुख खान ने मेट गाला के डेब्यू के लिए मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना थ। एक्टर ने एक ब्लैक फ्लोर लेंथ कोट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहना था। एक्टर के लुक को उनके हाथ में एक छड़ी और कई डायमंड ज्वैलरी चार चांद लगा रहे थे। 

PunjabKesari

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का डेब्यू 
मेट गाला 2025 से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी फैशन के इस मेगा ईवेंट में डेब्यू किया। दिलजीत ने शानदार शाम के लिए अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर पर भरोसा जताया। रेड कारपेट पर महाराजा वाले लुक में दिखे दिलजीत दोसांझ ने ग्लोबल प्लेफॉर्म पर पंजाब की संस्कृति को दिखाया। उन्होंने पटियाला के महाराजा भुपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया है। मेट गाला 2025 के रेडकार्पेट पर दिलजीत का लुक एकदम रॉयल था। व्हाइट शेरवानी, पगड़ी और फ्लोर लेंथ कैप में वो काफी जच रहे थे। दिलजीत के इस आउटफिट में गुरमुखी भी लिखी हुई दिखी। 

PunjabKesari

कियारा आडवाणी ने किया डेब्यू 
मेट गाला 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने शानदार अंदाज में डेब्यू किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया गाउन पहना था। गौरव गुप्ता के मोनोक्रोम गाउन में वो काफी स्टाइलिश दिख रहीं थीं। ब्रेवहार्ट्स नाम का उनका आउटफिट फैशन से कहीं बढ़कर था। कियारा आडवाणी का यह आउटफिट स्त्रीत्व, वंश और परिवर्तन के लिए एक श्रद्धांजलि था। रेड कार्पेट पर जल्द ही मां बनने वाली एक्ट्रेस ने प्राउडली अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया। कियारा के इस अंदाज और फोटोज ने लोगों का दिल जीत लिया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static