Fatehpur News: शराब के नशे में युवक खा गया चिकन की कच्ची कलेजी, गले में फसने से हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 01:22 AM (IST)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दोस्तों के साथ शराब और चिकन की दावत करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब उसने नशे की हालत में मुर्गे की कच्ची कलेजी ही निगल लिया। कलेजी युवक के गले में अटक गयी। जिसके बाद उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब हुई कि उसकी जान ही चली गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
PunjabKesari
नशे की हालत में मुर्गे की कच्ची कलेजी निगलना पड़ा मंहगा
बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के चितौली में रहने वाले 40 साल के दिनेश पासवान पूर्वी बाइपास पर स्थित ठेके पर अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पीने गए थे। बताया जा रहा है कि दिनेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब खरीदी। शराब पीने के बाद सभी एक नॉनवेज की दुकान पर पहुंचे। जहां दिनेश ने नशे की हालत में मुर्गे की कच्ची कलेजी ही निगल डाली। कलेजी दिनेश के गले में फंस गयी। जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही समय बाद दिनेश की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद मौजूद दोस्त उसे घर लेकर पहुंचे और फिर वहां से भाग निकले। आनन-फानन में परिजन दिनेश को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक की पत्नी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मृतक की पत्नी राजरानी ने बताया कि पति ने एक जमीन बेची थी। जिसके बाद कुछ धनराशि लेकर वह दोस्तों के साथ शराब पीने पहुंच गये थे। मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static