मौत से तेज न दौड़ पाया बेबस पिता! प्रशासन ने बंद किया पुल, बीमार बेटे को गोद में लेकर 900 मीटर भागा, फिर भी नहीं बचा पाया जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:50 PM (IST)

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता को अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए बंद यमुना पुल पर गोद में लेकर दौड़ना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं।  

एक्सपायरी दवा खिलाने से बिगड़ी हालत 
हमीरपुर जिले के पटकाना मोहल्ला निवासी नसीम कबाड़ का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें से कक्षा 1 में पढ़ने वाला जुनैद सबसे बड़ा था। कुछ दिनों पहले जुनैद को तेज बुखार हो गया था। गलती से घर में रखी एक्सपायरी दवा दे दी गई, जिससे उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे हमीरपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। 

पड़ोसियों ने जमा किया 20 हजार का चंदा 
नसीम के पास बच्चे के इलाज के लिए पैसे न होने पर पड़ोसियों ने उसकी आर्थिक मदद की। सबने मिलकर 20 हजार रुपये से ज्यादा चंदा इकट्ठा कर नसीम को दिए,  ताकि वह कानपुर जाकर बच्चे का इलाज करा सके। नसीम अपने बेटे को लेकर जब यमुना पुल पर पहुंचा तो पता चला कि पुल पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से वहां किसी भी वाहन की आवाजाही पर रोक थी। जिसके चलते कोई दूसरा रास्ता न होने की वजह से नसीम अपने बेटे को गोद में उठाकर पैदल पुल पर भागने लगा। उसने फैसला किया कि वह पैदल ही अपने बेटे को कानपुर पहुंचाएगा। 



गोद में बीमार बेटा, 900 मीटर तक दौड़ा पिता
करीब 900 मीटर लंबा यमुना पुल नसीम ने बेटे को गोद में लेकर दौड़ते हुए पार किया। उसकी हालत खराब हो गई, लेकिन बेटे को बचाने की जिद में वह किसी तरह पुल के पार पहुंचा। इसके बाद किसी साधन से वह कानपुर पहुंचा, लेकिन वहां के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए उसे जगह नहीं मिली। जिसके बाद वह हैलट अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी जुनैद को बचाया नहीं जा सका।

पिता की बेबसी को देख प्रशासन पर उठे सवाल
नसीम का अपने बेटे को गोद में उठाकर पुल पर दौड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बेबस पिता अपने बीमार बच्चे को बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यमुना पुल पर मरम्मत के चलते एम्बुलेंस तक को आने-जाने की इजाजत नहीं है। इससे पहले भी कई मरीज समय पर इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static