मेकअप आर्टिस्ट के जाल में फंसा नमकीन कारोबारी, सच्चाई जान भागा थाने, बोला—‘साहब, मुझे बचा लो!’
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 08:02 AM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मेकअप आर्टिस्ट युवती ने एक नामी नमकीन कारोबारी को अपने प्रेम जाल में फंसाया। उस कारोबारी की हालत इतनी खराब हो गई कि वह चकराने लगा।
मेकअप आर्टिस्ट ने होटल में फंसा कर वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पुलिस के मुताबिक, अगस्त 2024 में कारोबारी की मुलाकात इस मेकअप आर्टिस्ट से हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती हुई और 28 जून 2025 को युवती ने व्यापारी को अपने जन्मदिन पर मथुरा के एक होटल में बुलाया। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। इस दौरान युवती ने अपने साथी के जरिए एक छोटा कैमरा (चार्जर कैमरा) लगवा लिया, जिससे पूरे काम को रिकॉर्ड कर लिया गया। इसके बाद युवती ने उस वीडियो को व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटे के मोबाइल पर भेज दिया और 7 लाख रुपए की मांग करने लगी। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
कारोबारी ने पुलिस से मदद मांगी, ब्लैकमेलिंग रैकेट का खुलासा
बताया जा रहा है कि लेकिन कारोबारी ने घबराने की बजाय पुलिस से मदद मांगी। उसने पूरी बात थाना क्वार्सी पुलिस को बताई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेकअप आर्टिस्ट युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला संगठित ब्लैकमेलिंग रैकेट से जुड़ा हो सकता है और वे अन्य पीड़ितों की भी खोज कर रहे हैं। इस घटना से साफ है कि हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के मामले किस तरह बढ़ रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।