दो दिन तक घर में पड़ा रहा पिता का शव, बेटों ने नहीं दिया ध्यान, फिर बेटी ने लाश को दिया कंधा और किया अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 04:38 PM (IST)

UP News: यूपी के जालौन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर हर किसी की आंखों में आसू आ जाएगे। दरअसल, यहां पर एक पिता की मौत हो जाती है और दो दिन तक उसका शव घर में ही पढ़ा रहा। परिवारिक कलेश की वजह से उनके दो बेटे ने पिता के शव की तरफ ध्यान नहीं दिया। तब उनकी विवाहित बेटी ने आगे आकर पिता के लाश को कंधा दिया और कई सालों से पुरानी परंपरा तोड़ दी।
यह पूरा मामला
जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरखी का ये मामला है। शनिवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर सुरेश कुमार को उनके भाई उमाशंकर इलाज के लिए सीएचसी जालौन ले गए थे। यहां पर आराम मिलने के बाद वह घर लौट आए। लेकिन, शाम को एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। पारिवारिक विवाद के चलते बेटों ने पिता की लाश को देखा तक नही। दो दिन तक घर में ही पिता का शव पड़ा रहा।
बेटी ने दिया पिता के शव को कंधा
मृतक की विवाहित बेटी शिल्पी आगे आई और सालों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए पिता के शव को कंधा दिया और अंतिम संस्कार भी किया। उसने पिता की हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें बीमारी से मौत की पुष्टि हुई।यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।