रात में बच्ची को Porn Video दिखा रहा था पिता, मां की आंख खुली तो उड़ गए होश, फिर आरोपित ने उठाया ऐसा कदम

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 07:24 PM (IST)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान करने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ गलत हरकत की। बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ पॉक्सो व अन्य संबंधित धाराओं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। 

बच्ची ने मां को बताई आपबीती
पूरा मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। यहां की निवासी एक महिला के अनुसार मंगलवार रात को वह अपने घर में सो रही थी। रात करीब एक बजे उसकी आंख खुली तो उसका पति अपनी बेटी को अश्लील फिल्म दिखा रहा था। इस दृश्य को देखकर उसके होश उड़ गए। जब महिाला ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि पिता ने उसके साथ गलत हरकत की। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित वहां से भाग निकला। बुधवार दोपहर को महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस ने बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा
महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं एसीपी लिपि नगायच का कहना है मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static