पहले प्रेमी पर रेप का आरोप अब शादी, युवती बोली- परिजनों से है जान का खतरा

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 05:08 PM (IST)

अलीगढ़ः रेप के आरोपी युवक को जेल से रिहा कर दिया गया इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी व युवती दोनों जोड़े ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचा ली है। दरअसल युवक और युवती का कई सालों से एक दूसरे से प्रेम संबंध में थे लेकिन युवती के परिजनों की मंजूरी न होने के चलते युवक के खिलाफ थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब युवती ने अपने ही परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया है।

बता दें कि रेप पीड़िता युवती ने आरोप लगाया कि वह अपने परिजनों के दबाव में अपने प्रेमी युवक मंगेतर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाया था। हालांकि बाद में युवती ने रेप के आरोपी प्रेमी के पक्ष में न्यायालय में अपने बयान दर्ज कराकर उसे जमानत दिलवा दी है। इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली है। मंदिर में उनके साथ कई परिजन भी नजर आए। इसके साथ ही जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static