PHOTOS: बलिया में आतंक मचा देने वाला लंगूर को वन विभाग ने पकड़ा, कई लोगों को काट चूका
punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:09 PM (IST)

बलिया: यूपी के बलिया शहर में आतंक मचा देने वाला लंगूर आखिरकार वन विभाग की पकड़ में आ ही गया। क्षेत्र में लंगूर का आतंक इस कदर कायम हो गया था कि लोग लाठी-डंडा लेकर रतजगा करने को लाचार रहते थे। दिन में भी वे बिना डंडा के बाहर नहीं निकलते।
उधर, लंगूर को पकड़ने वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, बलिया शहर के हॉस्पिटल रोड विजयीपुर सहित तमाम इलाकों में इस लंगूर ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया था।
ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से लंगूर को पकड़ने की गुहार लगाई थी, लिहाजा वन विभाग ने 2 दिनों तक पिजड़ा लगाकर रखा आखिरकार लंगूर पिंजरे में कैद हो गया।
जहां वन विभाग इस लंगूर को जंगल में छोड़ कर आएगा वही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।