PHOTOS: बलिया में आतंक मचा देने वाला लंगूर को वन विभाग ने पकड़ा, कई लोगों को काट चूका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:09 PM (IST)

बलिया: यूपी के बलिया शहर में आतंक मचा देने वाला लंगूर आखिरकार वन विभाग की पकड़ में आ ही गया। क्षेत्र में लंगूर का आतंक इस कदर कायम हो गया था कि लोग लाठी-डंडा लेकर रतजगा करने को लाचार रहते थे। दिन में भी वे बिना डंडा के बाहर नहीं निकलते।
PunjabKesariउधर, लंगूर को पकड़ने वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने राहत की सांस ली है। 
PunjabKesari
दरअसल, बलिया शहर के हॉस्पिटल रोड विजयीपुर सहित तमाम इलाकों में इस लंगूर ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया था।

PunjabKesariऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से लंगूर को पकड़ने की गुहार लगाई थी, लिहाजा वन विभाग ने 2 दिनों तक पिजड़ा लगाकर रखा आखिरकार लंगूर पिंजरे में कैद हो गया।

PunjabKesari

जहां वन विभाग इस लंगूर को जंगल में छोड़ कर आएगा वही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static