''अकेले खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाने की बजाय...'' Akhilesh Yadav का CM Yogi पर निशाना

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:37 AM (IST)

लखनऊ: पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजनेताओं से रक्षा संबंधी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल फोटो खिंचवाने के अवसर के रूप में करने से बचने की अपील की। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में ब्रह्मोस मिसाइल के सामने फोटो खिंचवाई थी। इसी को लेकर अखिलेश ने सीएम पर निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

 

'इसे फोटो बैकग्राउंड अथवा सेल्फी प्वाइंट न बनाएं'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक “एक्स” अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि “वर्तमान के अति संवेदनशील माहौल में 'प्रतिरक्षा-सुरक्षा' और भी अधिक गंभीर विषय बन गया है।” उन्होंने कहा कि “राजनीतिज्ञों से आग्रह है कि कृपया इसे फोटो बैकग्राउंड अथवा सेल्फी प्वाइंट न बनाएं। ये आत्म-प्रदर्शन के लिए अकेले खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सैन्य बलों के साथ खड़े होने का समय है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static