लखनऊ वासियों पर भी चढ़ने लगा साउथ की फिल्मों का भूत, ढोल नगाड़ा बजा और नाच कर किया फिल्म का स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 01:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों पर भी साउथ फिल्मों का भूत सवार होता दिखाई दे रहा है। इसका उत्साह आज साफ तौर पर सिनेमा घरों के बाहर देखने को मिला। दरअसल, सुपरस्टार यश की फिल्म KGF2 रिलीज कर दी गई है। लखनऊ में सिनेमा हॉल के बाहर लोगों ने ढोल नगाड़ा बजा और नाच कर फिल्म का स्वागत किया है। इसके पहले ऐसा ही उत्साह राजा मौली की फिल्म RRR को लेकर भी देखने को मिला था। 

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को रिलीज हो गई है। इसमें यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं। रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static