सड़क पर नाचते बारातियों को बचाने में मची तबाही, 2 की जान गई... अमेठी हादसा दिल दहला देगा!

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:23 AM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में 2 बोलेरो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तिलोई स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारात में नाचते लोगों को बचाने में बोलेरो की आमने-सामने टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के पाकड़ गांव में सोमवार रात एक बारात आई थी। बारात में शामिल लोग सड़क पर नाच-गा रहे थे कि तभी रायबरेली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो बारातियों को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही एक अन्य बोलेरो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास खड़े कई लोग भी उसकी चपेट में आ गए।

2 की मौत, 10 लोग गंभीर घायल – बोलेरो में सवार भी चपेट में आए
हादसे में भवानी प्रसाद गुप्ता पुत्र राम बहादुर, निवासी सिन्दूरवा, थाना कमरौली और राम सजीवन पुत्र शिव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजू गुप्ता, अरमान पुत्र समीम, जगजीवन पुत्र शिव प्रसाद, शान पुत्र लाल मोहम्मद, कन्हैया लाल पुत्र जगदेव, तथा बोलेरो में सवार सपना पुत्री राजभवन, गंगाराम पुत्र हरभजन, राजभवन पुत्र हरभजन, तेजभान पुत्र शिवशंकरऔर गोविंद पुत्र राजभवन निवासी बलभद्रपुर, जामो गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों का इलाज जारी... पोस्टमॉर्टम को भेजे गए शव
घटना की सूचना मिलते ही मोहनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया है। मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 लोग घायल हैं। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static