युवती ने जेलर पर लगाए शारीरिक शोषण का आरोप, कहा- मेरे साथ-साथ तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी..
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 11:40 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_39_594714170unnamed.jpg)
UP News: उत्तर प्रदेश के एटा में एक युवती ने जेलर पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। वह जेलर के आवास पर पहुंच गई और कई गंभीर आरोप लगाए है। युवती ने कहा, '' जेलर की वजह से तीन अन्य लड़कियों का जीवन तबाह हो गया है, इनमें से एक लड़की ने तो आत्महत्या कर ली।
युवती ने लगाए ये आरोप
युवती ने कहा कि जेलर प्रदीप कश्यप की तैनाती पहले आगरा में हुई थी, जहाँ उन्होंने उसे अपने साथ रखा। युवती ने यह बताया कि जब उसने जेलर से कहा कि वह उम्र में बहुत छोटी है और उसकी पत्नी भी है, तो उसने फिर भी उसे अपने साथ रखने की कोशिश की। इसके बाद जब जेलर का स्थानांतरण गोरखपुर हुआ, तब भी उसने युवती को अपने पास रखा। युवती का आरोप है कि जब जेलर का तबादला एटा हुआ, तब से वह तीन बार जेल में गई और हर बार जेलर ने कहा कि "तुम मेरे लिए सब कुछ हो"। जब उसने साथ रहने से इंकार किया और विरोध किया, तो जेलर ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा।
जेलर ने बताया आरोपों को गलत
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसके अलावा तीन अन्य लड़कियों के साथ भी जेलर ने यही सलूक किया। इनमें से एक लड़की ने मानसिक उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली। युवती का कहना है कि जेलर उसे जान से मारने की धमकी भी देता है, और उसने हर जगह मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, जेलर प्रदीप कश्यप ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि युवती ने बिना किसी कारण के उनके घर पर आकर गाली-गलौज की, धक्कामुक्की की और हंगामा किया। अब वे युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं।