4 महीने पहले प्रेमी के घर के बाहर युवती ने खाया था जहर, ठीक होने के बाद फिर पहुंची प्रेमी के घर, जानिए क्या हुआ
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 08:03 PM (IST)

बरेली (शीशगढ़): बीते 4 महीने पहले प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका -प्रेमी से शादी की जिद करने लगी तो प्रेमी ने इनकार कर दिया। प्रेमी के बात से आहत प्रेमिका ने घर के बाहर जहर खा लिया जिससे वह बेहोश हो गई। ग्राम प्रधान की मदद से युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ठीक होने के बाद युवती शुक्रवार रात फिर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमिका को देखकर प्रेमी घर से फरार हो गया। इसके बाद युवती उसके घर के बाहर दरवाजे पर ही बैठ गई और शादी की जिद पर अड़ गई।
बीते दिनों प्रेमिका ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी
क्षेत्र के एक गांव में बीती रात दूसरे जिले की युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और प्रेमी से शादी के लिए अड़ गई। प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दी। युवती ने बताया कि दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे कई साल से एक दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। चार महीने पहले युवती प्रेमी के घर पहुंची थी प्रेमी के शादी से इनकार करने पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद गांव के प्रधान ने उसे बहेड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद शुक्रवार रात युवती फिर प्रेमी के घर पहुंच गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी के परिजनों को बुलाया और कार्रवाई की बात कही तो प्रेमी का परिवार घबरा गया। कार्रवाई के डर से युवक के पिता शादी के लिए तैयार हो गए। पुलिस के बीच दोनों की शादी कराने की बात हुई जिसके बाद प्रेमिका को प्रेमी के परिजन घर ले गए।