दबंगों ने पुलिस को बंधक बनाकर पीटा, चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर, बेहोशी की हालत में पहुंचाया अस्पताल
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 12:30 PM (IST)
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक पक्ष ने बंधक बना लिया। दबंगों ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। सिपाही ने वहां से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। लेकिन सिर में चोट लगने की वजह से वह थाने में बेहोश हो गए। जिसके बाद सिकरीगंज थाना प्रभारी उन्हें अस्पताल ले गए। अभी उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि दोनों पक्षों में हुई मारपीट और पथराव की घटना के बाद पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दुघरा चौकी प्रभारी राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथी ही दो आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने गांव में फोर्स तैनात कर दी है।
दो पक्षों में क्यों हुआ था विवाद
सिकरीगंज के कनहौली गांव के श्रवण यादव बुलेट से दुघरा चौराहे पर कंबाइन का बेयरिंग लेने जा रहे थे। दूसरे पक्ष के राजन सामने से बाइक पर आ रहे थे। इस दौरान बाइक आगे पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के लोग एकजुट हो गए। विवाद बढ़ने पर श्रवण ने 112 नंबर पर सूचना दी। लेकिन पुलिस देर से पहुंची। दूसरे पक्ष के समर्थन में जानबूझकर देर से आने का आरोप लगाकर पुलिस को बंदी बना लिया। पूरा मामला रविवार सुबह का बताया जा रहा है।
पुलिस की चार टीमें कर रही छापेमारी
एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिकरीगंज थाने के एसएसआइ भूपेंद्र ने दोनों पक्षों के 15 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट कर बंधक बनाने, बलवा और सेवन सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं श्रवण यादव समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की चार टीमें छापेमारी कर रही हैं।