जिन समाजवादियों ने देश से अंग्रेजों को भगाया उसे गुंडा कह रही है सरकारः नरेश उत्तम पटेल
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 06:16 PM (IST)

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी के नेता रहे अर्जुन राय के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गांव पिपनार पहुंचे। जहां पर उन्होंने समाजवादियों को भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ एकजुट होकर आने वाले चुनाव में मजबूती से खड़े होने की बात कही।
समाजवादियों को गुंडा साबित करने में लगी है सरकार
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हमारे समाजवादी कार्यकर्ताओं पर किस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह आप सभी देख रहे होंगे। लाल टोपी और झंडा लगाकर चलने वालों को यह लोग गुंडा साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने देश को आजाद कराया। समाजवादियों के पुरखों ने इस देश से अंग्रेज को भगाया और जब कांग्रेस ने इस देश में अत्याचार किया तब इसी समाजवादियों ने लोकतंत्र सेनानी बनकर इस देश से कांग्रेस को भी समाप्त करने का काम किया। जब-जब देश में तानाशाही आई समाजवादियों ने आगे बढ़कर काम किया। उन्ही की वजह से देश लोकतांत्रिक है।
बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को घेरा
इस दौरान उन्होंने महंगाई पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जब सरकार बनाई थी तो महंगाई पर काबू करने की बात कही थी, लेकिन 350 रुपये के सिलेंडर को 1150 रुपए तक ले गई। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर जिसपर आमजन और गरीब तबके के लोग अपने परिवार के रोजी-रोटी चलाने के लिए समोसा-पकौड़ी और चाय बनाकर बेचते हैं उसे ₹2200 तक ले गई। 2014 में डीजल जो करीब 45 रुपए लीटर था उसे भी बढ़ा दिया। आज फिर भाजपा की सरकार महंगाई को कम करने की बात कह रही है।