जिन समाजवादियों ने देश से अंग्रेजों को भगाया उसे गुंडा कह रही है सरकारः नरेश उत्तम पटेल

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 06:16 PM (IST)

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी के नेता रहे अर्जुन राय के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गांव पिपनार पहुंचे। जहां पर उन्होंने समाजवादियों को भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ एकजुट होकर आने वाले चुनाव में मजबूती से खड़े होने की बात कही।

PunjabKesari

समाजवादियों को गुंडा साबित करने में लगी है सरकार
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हमारे समाजवादी कार्यकर्ताओं पर किस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह आप सभी देख रहे होंगे। लाल टोपी और झंडा लगाकर चलने वालों को यह लोग गुंडा साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने देश को आजाद कराया। समाजवादियों के पुरखों ने इस देश से अंग्रेज को भगाया और जब कांग्रेस ने इस देश में अत्याचार किया तब इसी समाजवादियों ने लोकतंत्र सेनानी बनकर इस देश से कांग्रेस को भी समाप्त करने का काम किया। जब-जब देश में तानाशाही आई समाजवादियों ने आगे बढ़कर काम किया। उन्ही की वजह से देश लोकतांत्रिक है।

PunjabKesari

बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को घेरा
इस दौरान उन्होंने महंगाई पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जब सरकार बनाई थी तो महंगाई पर काबू करने की बात कही थी, लेकिन 350 रुपये के सिलेंडर को 1150 रुपए तक ले गई। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर जिसपर आमजन और गरीब तबके के लोग अपने परिवार के रोजी-रोटी चलाने के लिए समोसा-पकौड़ी और चाय बनाकर बेचते हैं उसे ₹2200 तक ले गई। 2014 में डीजल जो करीब 45 रुपए लीटर था उसे भी बढ़ा दिया। आज फिर भाजपा की सरकार महंगाई को कम करने की बात कह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static