''बयानवीरों की सुरक्षा तत्काल हटाए सरकार...'' बृजभूषण सिंह का रामजी लाल सुमन पर निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:20 AM (IST)

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म, जाति या महापुरुषों के नाम पर समाज में तनाव फैलाने वाले ऐसे ‘बयानवीर' को सरकारी सुरक्षा का लाभ नहीं मिलना चाहिए। 

'रामजीलाल का बयान सोची समझी राजनीति'
बृजभूषण सिंह ने बिश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर सिंह ने रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान को ‘सोची-समझी राजनीति' करार दिया और कहा कि अब सरकार को स्पष्ट नीति बनानी होगी कि किसे सुरक्षा दी जाए और किसे नहीं। पूर्व सांसद ने कहा, “ये जो बयानवीर हैं, वे किसी धर्म के खिलाफ, मजहब के खिलाफ, जाति के खिलाफ या किसी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करते हैं और फिर उससे तनाव पैदा होता है, ऐसे में केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार को इनको कम से कम सरकारी सुरक्षा नहीं देनी चाहिए।” 

'जो बयान देता है, वह अपनी सुरक्षा स्वयं करे'
बृजभूषण ने कहा, “जिन लोगों के कारण समाज में तनाव पैदा होता हो, वे चाहे हिन्दू बयान वीर हों या मुसलमान, इन बयानवीरों को सरकारी सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए। जो बयान देता है, वह अपनी सुरक्षा स्वयं करे।” उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग महापुरुषों की छवि धूमिल कर समाज में टकराव पैदा कर रहे हैं जो खतरनाक प्रवृति है और इससे राष्ट्रीय एकता पर सीधा प्रहार होता है। उन्होंने कहा कि बयानवीरों की यह फौज जब तक राजनीतिक संरक्षण पाती रहेगी, तब तक समाज में तनाव का ज़हर फैलता रहेगा।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static