शादी की खुशियां मातम में तब्दील! निकाह के कुछ घंटे बाद दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 01:48 PM (IST)
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां शादी की खुशियां कुछ ही घंटों में मातम में बदल गईं। शादी के कुछ घंटे बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दूल्हे को हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस घटना से दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष में कोहराम मच गया।
निकाह के कुछ घंटे बाद दूल्हे की तबीयत बिगड़ी
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात परवेज आलम उर्फ गुड्डू (42) का निकाह बड़ी धूमधाम से हुआ था। बारात निकली, दोस्तों ने खूब डांस किया, बैंक्वेट हॉल में खाने-पीने और रस्में पूरी की गईं। रात करीब 1 बजे दुल्हन की विदाई हुई और परवेज दुल्हन सायमा कादरी (33) को घर ले आया। घर में निकाह के बाद की रस्में चल रही थीं, माहौल खुशियों से भरा हुआ था। लेकिन रविवार सुबह करीब 4 बजे अचानक दूल्हे के सीने में तेज दर्द और घबराहट शुरू हो गई।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया – अब नहीं रहे परवेज
परिवार के लोग आनन-फानन में परवेज को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, परवेज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। खबर मिलते ही घर में रोना-पीटना मच गया। नई दुल्हन सायमा बदहवास हो गई और उसे संभालने के लिए रिश्तेदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दुल्हे की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि
परवेज आलम उर्फ गुड्डू, अमरोहा के मोहल्ला नौगजा का रहने वाला था। उसके दो भाई हैं — पप्पू और (स्वर्गीय) असलम। माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। परवेज की जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान थी, जहां वह अपने भाई के साथ काम करता था। माता-पिता की मृत्यु के कारण उसकी शादी में काफी देरी हो गई थी।
शादी का इंतजार बना हादसा
हाल ही में परवेज का रिश्ता बड़ा दरबार निवासी मो. अहमद कादरी की बेटी सायमा कादरी से तय हुआ था। शनिवार शाम 6 बजे बारात बड़ी धूमधाम से नायाब बैंक्वेट हॉल पहुंची थी। रात को निकाह की रस्में पूरी हुईं और सबने खुशी मनाई। रविवार को “दावत-ए-वलीमा (रिसेप्शन)” होना था, लेकिन उसी सुबह दूल्हे की मौत की खबर ने सबको सदमे में डाल दिया।
पूरे मोहल्ले में मातम
परवेज की अचानक मौत की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई। हर कोई इस दुखद घटना से गमगीन है। घर के बाहर रिश्तेदारों और मोहल्लेवालों की भीड़ जुटी रही। परिवार के लोगों का कहना है कि परवेज बिल्कुल ठीक था और शादी को लेकर बहुत खुश था। किसी को अंदाजा नहीं था कि शादी की रात ही उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगी।

