लिवर प्रॉब्लम बता कर पति रोज़ रात को लेता था ‘लाल गोली’, फिर बनाता था संबंध.... 10 साल बाद खुला ऐसा राज़ कि पत्नी के पैरों तले खिसक गई जमीन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:10 AM (IST)
Viral News : चीन के युन्नान प्रांत से ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यहां के निवासी एक शख्स के बारे में शादी के दस साल बाद उसकी पत्नी को उसके बारे में ऐसी सच्चाई पता चली जिसने महिला की ज़िंदगी की नींव हिला दी। पति को हर रात एक “लाल गोली” लेते हुए देखकर पत्नी ने पूछा कि ये दवा रोज क्यों खाते हो। जवाब में पति ने कहा ये लिवर की बीमारी के लिए है। पत्नी ने भरोसा किया, लेकिन सालों बाद जब पति अवैध कैसीनो चलाने के आरोप में जेल गया, तब उस दवाई का हैरान करने वाला राज खुला।
10 साल तक छिपाई एड्स (HIV) की सच्चाई
दरअसल, जेल अधिकारियों ने पत्नी से उसके पति के लिए वही दवा मंगाने को कहा जो वह रोज रात को लेता था। तब महिला को पता चला कि वो गोली लिवर की नहीं, बल्कि HIV (एड्स) की दवा थी! यह सुनकर महिला सन्न रह गई। तब पति ने स्वीकार किया कि साल 2011 में उसे HIV पॉज़िटिव पाया गया था, लेकिन उसने यह बात कभी अपनी पत्नी से साझा नहीं की।
पत्नी की रिपोर्ट आई निगेटिव
पत्नी को ये जानकर सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसे याद आया कि दोनों ने शुरू के सालों में असुरक्षित संबंध बनाए थे। जिसके बाद महिला तुरंत जांच के लिए गई, सौभाग्य से उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इस घटना से मानसिक रूप से टूट चुकी महिला ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और बेवफाई का मुकदमा दायर किया। अदालत ने पति को दोषी मानते हुए तलाक की मंज़ूरी दे दी।
सहारनपुर: गागलहेड़ी थाने से जुड़ा एक कथित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। वायरल क्लिप में एक व्यक्ति फोन पर एक डांस गर्ल से बात करता सुना जा रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर उसे काले शीशों वाली गाड़ी से सरकारी आवास पर आने का संकेत देता दिखाई दे रहा है। क्लिप में रात में रुकने से जुड़े कथित आग्रह जैसे शब्द भी सुनाई दे रहे हैं, जिसने पूरे मामले को और ज्यादा गंभीर बना दिया है...पढ़ें पूरी खबर....

