होटल मालिक और कर्मचारियों को पीटने वाले दरोगा और सिपाही निलंबित, वायरल वीडियो के बाद हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 12:53 PM (IST)

Moradabad News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के तिको‌निया स्थित इंडियन होटल में गुरुवार देर रात बड़ा विवाद हो गया। रात करीब 1:30 बजे एक दारोगा अपने सिपाही के साथ होटल पहुंचा और खाना मांगा। होटल संचालक ने बताया कि होटल बंद हो चुका है, इसलिए खाना नहीं मिल सकता। यह बात सुनकर दारोगा और सिपाही गुस्से में आ गए और होटल मालिक के साथ मारपीट शुरू कर दी और होटल में तोड़फोड़ करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है। 

'नशे में थे दरोगा और सिपाही'
आरोप है कि दोनों ने होटल मालिक शारिक खान और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की, होटल में तोड़फोड़ की और रसोई में रखा सामान फेंक दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। होटल मालिक का कहना है कि दारोगा और सिपाही नशे में थे। उन्होंने पहले उसे सीट से खींचकर पीटा, फिर स्टाफ के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इतना ही नहीं, वे रसोई में घुसकर रसोइये को भी पीटने लगे।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायत 
इस मामले में पीड़ित ने पूरी घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने फुटेज और संबंधित वीडियो तलब किए हैं। वहीं एसपी ग्रामीण खुद जांच के लिए कोतवाली ठाकुरद्वारा पहुंचे। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर दरोगा सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल रजत को निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static