''अगर कल मीट नहीं भेजोगे तो परसों से काट भी नहीं पाओगे!'' - मीट नहीं दिया तो दारोगा ने दुकानदार को दी धमकी
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:52 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें रोहटा चौकी के इंचार्ज अनिल कुमार का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह कथित तौर पर नशे की हालत में दुकानदार से 'मीट' की आपूर्ति करने की मांग करते और धमकी देते नजर आ रहे हैं।
छापेमारी की झलक
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 11 बजे के आसपास, अनिल कुमार और उसके साथ ग्राम प्रधान के भतीजे राजन दुकानदार के पास पहुंचे। वीडियो में ये दिख रहा है कि वे दुकानदार से डेढ़ किलो मुर्गा, कलेजी, पोटा और पंजे जैसे मीट के ऑर्डर देने को कह रहे हैं और इसे चौकी भेजने को कह रहे हैं। जब दुकानदार ने बताया कि मीट खत्म है, तो चौकी इंचार्ज गुस्से में आ गए और धमकी दी कि 'तू जानता नहीं मैं कौन हूं, अगर कल मीट नहीं भेजोगे तो परसों गिनती पूरी नहीं कर पाओगे।'
वायरल वीडियो और स्थिति
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब 3 मिनट का है, जिसमें अनिल कुमार सादी वर्दी में और अपनी गाड़ी में दिख रहे हैं; वहीं, ड्राइविंग सीट पर राजन बैठे हैं। दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाएं रोजाना हो रही थीं। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि अनिल कुमार डेढ़ साल से रोहटा थाना क्षेत्र में तैनात हैं और राजन अक्सर उनके साथ ही रहता है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। एसएसपी मेरठ ने SP देहात अभिजीत कुमार को पूरी तरह से मामले की जांच करने का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि उपयुक्त कार्रवाई कौन करेगा।