UP News: यूपी विधानसभा में गूंजा मुरादाबाद दंगे का मुद्दा, 43 साल बाद सदन में पेश की गई रिपोर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 01:29 PM (IST)

Lucknow News: यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन के पटल पर मुरादाबाद दंगों की एसआईटी जांच रिपोर्ट रख दी गई। 43 साल पहले मुरादाबाद में हुए दंगों की जांच रिपोर्ट आज सार्वजनिक हो सकती है। इस दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला। बता दें कि 1980 के इस दंगों में करीब 83 लोगों की जान चली गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
आपको बता दें कि मुरादाबाद में दंगा होने के बाद एसआईटी ने आपनी जांच 1983 में सरकार को सौंप दी थी। लेकिन इस रिपोर्ट को गुप्त रखा गया था, लेकिन हालही में योगी सरकार ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का फैसला किया था। उधर, विपक्ष रिपोर्ट को सर्वजिनिक करने को लेकर विरोध जताई है।
43 साल पहले हुए थे दंगे
मुरादाबाद में अगस्त 1980 में ईदगाह में दंगे भड़के थे। मुस्लिम समुदाय ने स्थानीय दुकानों पर हमले कर दिए थे, जिसे बाद यहां भारी दंगा हो गया थे, जिसमें कई मुस्लिमों की जान भी चली गई थी। इस दौरान मुस्लिम और वाल्मीकि समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे। इन दंगों की जांच के लिए जस्टिस सक्सेना की कमेटी ने रिपोर्ट बनाई गई थी, जिसने 20 फरवरी 1983 को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी। जांच रिपोर्ट के 40 साल गुजर जाने के बाद अब योगी सरकार विधानसभा पटल पर इस रिपोर्ट को रखने जा रही है।