शादी की खुशियां मातम में बदली! करंट लगने से दो लोगों की मौत, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 07:43 PM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी): जिले में शादी समारोह के बीच टेंट लगाने का काम चल रहा था इसी दौरान टेंट का पाइप 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार से टच हुआ और एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
यह पूरा मामला जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया जमाली रोड का है जहां एक परिवार शादी समारोह था जिसको लेकर के टेंट लगाने का काम चल रहा था इसी दौरान टेंट के लोहे के पाइप 11 हजार बोल्ट के तार से टच हो गया और पाइप में करंट उतर आया जिससे काम कर रहे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना में मुबारक उम्र 36 वर्ष और मुस्तफा उमर 20 वर्ष की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है, नौशाद और नूर मोहम्मद भी विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो 11 हजार वोल्टेज का यह विद्युत तार नीचे लटक रहा था जिस कारण यह हादसा हुआ है, हादसे की खबर जैसे ही विद्युत विभाग को लगी तो आनन- फानन में विद्युत विभाग वहां पहुंचकर लटके हुए तारे को सही करने में लग गया।
इस हादसे के बाद परिवार में शादी की खुशियां अचानक से मातम में बदल गई, घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।