मऊ: बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से मां-बेटी की मृत्यु, तीन घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 03:18 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने भीषण तबाही बचाई है। इसी क्रम में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में बारिश में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर मां-बेटी की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इलाके में ढाढाचवर गांव निवासी बबलू चौहान का कल देर रात करीब एक बजे कच्चा मकान गिर गया । मलबे में दबने से उसकी पत्नी पुष्पा देवी और नौ वर्षीय बच्ची श्रद्धा की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिलने के बाद नायब तहसीलदार संत विजय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।नायब तहसीलदार पीड़ति परिजनों से मिले और घटना के बारे में जानकारी की। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ति परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।