बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर युवती को नहाते रोज देखता था मकान मालिक, युवती ने बताया दर्दनाक वाकया
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 05:50 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां किराए पर रह रही एक युवती ने मकान मालिक पर बाथरूम में हिडन कैमरा लगाने और विरोध करने पर बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता मूल रूप से बहराइच की रहने वाली है और दुबग्गा क्षेत्र में किराए पर रह रही थी। युवती ने बताया कि 24 जून को जब वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसकी नजर दीवार पर लगे एक छोटे कैमरे पर पड़ी। जांच करने पर पता चला कि वह कैमरा वाईफाई से कनेक्ट था, जिससे मकान मालिक उसे लाइव देख सकता था।
जैसे ही युवती ने कैमरा हटाया, मकान मालिक बाथरूम के बाहर आ गया। पहले उसने माफी मांगी, लेकिन जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो उसने कथित रूप से बलात्कार की कोशिश की। किसी तरह खुद को कमरे में बंद कर पीड़िता ने अपनी जान बचाई। पीड़िता का आरोप है कि मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी देने पर न केवल उसे, बल्कि उसकी बहन के साथ भी दुष्कर्म करने और उसकी मां की हत्या की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। दुबग्गा थाने के प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) अभिनव वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।