अधिवक्ता ने वर्दी का भी नहीं किया सम्मान, पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़... दी भद्दी-भद्दी गालियां
punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 01:36 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में न्याय दिलाने वाले वकील खुद सजा देने पर उतर गए हैं। दरअसल एक अधिवक्ता ने न्यायालय की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को लगातार थप्पड़ जड़ने लगा और भद्दी भद्दी गालियां भी दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है।
मामला थाना सदर इलाके के न्यायालय गेट नंबर 4 का है, जहां किसी को लेकर अधिवक्ता और पुलिस के बीच में बहस शुरु हो गई, जिसके बाद अधिवक्ता ने वर्दी के सम्मान का ख्याल भी नही किया और सबके सामने गालियों के साथ थप्पड़ मारने लगा।